Navsatta
खास खबर

आक्सीजन कंसेंट्रेटर घोटाले के मुख्य आरोपी नवनीत कालरा को नहीं मिली अग्रिम जमानत

नवनीत ने ‘खान चाचा’ रेस्टोरेन्ट में छिपा कर रखे थे 500 आक्सीजन सिलेण्डर

संवाददाता: गरिमा

आक्सीजन कंसेंट्रेटर घोटाले के मुख्य आरोपी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत की अर्जी को दिल्ली के एक न्यायालय ने नामंजूर कर दिया। कालरा, जो कि दिल्ली के ‘खान चाचा’ रेस्टोरेण्ट का मालिक है एवं पुलिस की पकड़ से अब तक फरार है।

गौरतलब है कि दि0 7 मई 2021 को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की पाॅश खान मार्केट में चल रहे खान चाचा रेस्टोरेण्ट में दबिश मारकर अवैध रूप से भण्डारण किये गये 96 आक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किये थे।

इसी दिन 24 घण्टों में दिल्ली पुलिस ने राजधानी के तीन हाई प्रोफाइल रेस्टोरेण्ट में छापा मारकर 524 आक्सीजन कंसेंट्रेटर और मेडिकल उपकरण बरामद किये थे, जिससे काफी हड़कंप मच गया था।

संबंधित पोस्ट

प्राथमिक शिक्षकों को शिक्षा के डिजिटलीकरण के लिए मिला टैबलेट

navsatta

जॉनसन ने कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मांगी अनुमति

navsatta

गोचर भूमि का अतिक्रमण हटाकर नेपियर घास लगाएं: डीएम

navsatta

Leave a Comment