Navsatta
खास खबरमुख्य समाचार

दबंग ठेकेदार ने नगर निगम के कर्मचारी के साथ की मारपीट

लखनऊ (नवसत्ता) : राजधानी लखनऊ स्थित नगर निगम मुख्यालय में आज एक दबंग ठेकेदार और कर्मचारी आपस में भिड़ गये। समाचार के मुताबिक नगर निगम मुख्यालय के लेखा विभाग के कर्मचारी को दबंग ठेकेदार ने गाली गलोच करते हुए मारपीट की। वहीं मामला बढ़ता हुआ देख वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने युवक की जान बचायी। पीड़ित कर्मचारी के मुताबिक नगर निगम कार्यलय में लगी सीसीटीवी कैमरे में वारदात की पूरी घटना कैद हो गयी है। संघ की तरफ से जारी किया गया पत्र

नगर निगम कर्मचारी संघ की तरफ से इसको लेकर नगर आयुक्त से शिकायत भी की गई है। इसमें ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। संघ की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि इस घटना से कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी आंदोलन करने और कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होंगे।

हालांकि उसके बाद भी कर्मचारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह सभी पहले मंजिल से मुख्यालय के गेट पर आ गए। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने काफी देर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी जारी की गई।

संबंधित पोस्ट

हिंदी फिल्म ‘मल्लाह’ शूटिंग के लिए तैयार, काशी नगरी से होगा शुभारंभ

navsatta

Patiala Violence : हटाए गए आईजी, एसएसपी और एसपी, इंटरनेट सेवाएं बंद

navsatta

संत कालीचरण महाराज के खिलाफ केस दर्ज, महात्मा गांधी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

navsatta

Leave a Comment