Navsatta
चुनाव समाचार

शिकायत प्रकोष्ठ सेल पूरी तरह सक्रिय प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है युद्ध स्तर पर: अवधेश

रायबरेली 11 अप्रैल, 2021
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0)/जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ सेल व मीडिया सेल पूरी तरह से सक्रिय है। शिकायत प्रकोष्ठ सेल खादी ग्रामोद्योग कार्यालय व मीडिया सेल सूचना कार्यालय में संचालित किया गया है। जहां कोविड-19 कोरोना दुसरी लहर की गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्य किये जा रहे है। खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम की देख-रेख में निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ में जो शिकायते प्राप्त हो रही है उसका निस्तारण एसडीएम व तहसीलदार आदि अधिकारियों से कराया जाता है। राज्य निर्वाचन आयोग से अबतक 21 शिकायते प्राप्त हुई है। प्राप्त शिकायतों को निस्तारण कराया जा चुका है। खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि शिकायत प्रकोष्ठ देर रात्रि तक कार्य करता है। जिलाधिकारी स्तर से 107 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनमें से 97 शिकायतों को निस्तारण किया जा चुका है। शेष शिकायतों का निस्तारण कराये जाने का कार्य किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल निषाद का जिले में हुआ स्वागत

navsatta

भाजपा के 12वें विधायक मुकेश वर्मा ने भी दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

navsatta

भाजपा की बढ़ती प्रॉपर्टी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का तंज- जनता कंगाल, भाजपा मालामाल

navsatta

Leave a Comment