Navsatta
खास खबरदेशव्यापार

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 105 रुपये बढ़े

नई दिल्ली,नवसत्ता: कमर्शियल LPG सिलेंडर यूज करने वाले ग्राहकों को झटका लगा है. इन सिलेंडर के दाम 105 रुपये बढ़ चुके हैं. महंगाई बढ़ने से भारतीय ग्राहकों की जेब पर असर होगा. हालांकि घरेलू सिलिंडर के दाम पहले जैसे ही रहे, इनमें किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है.

यह बढ़ी हुई दर 1 मार्च 2022 से लागू की जाएंगी. इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में मंगलवार से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो जाएगी. जबकि 5 किलो गैस के सिलेंडर के दाम में भी 27 रुपये का इजाफा हुआ है यानी अब दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी. वहीं कोलकाता में एक वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़कर 2,089 रुपये हुई है.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो घरेलू सिलेंडर की कीमत में छह अक्तूबर 2021 के बाद न ही कोई कमी की गई न ही कोई बढ़ोतरी.

संबंधित पोस्ट

गन्ने से घुल रही महिलाओं के जीवन में मिठास

navsatta

अक्षय ऊर्जा का हब बनने की राह पर यूपी, धरातल पर उतरेंगी 182 परियोजनाएं

navsatta

झांसी से रवाना हुआ अतीक का काफिला, अब अगला पड़ाव जालौन

navsatta

Leave a Comment