Navsatta
खास खबरदेशराजनीतिराज्य

मुख्यमंत्री ने मेजर पंकज कुमार पाण्डेय को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

शहीद के परिजनों को 50 लाख रु0 की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा

लखनऊ,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरुणाचल प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद हरदोई निवासी सेना के मेजर पंकज कुमार पाण्डेय के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद पंकज कुमार पाण्डेय के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने शहीद पंकज कुमार पाण्डेय के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

आरबीआई ने लगातार 11वीं बार रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, पेट्रोल-डीजल के दामों से निकलेगी जान

navsatta

जनपद के अनूठे पं. राधेश्याम त्रिपाठी छात्रवृत्ति परीक्षा में 1531 परीक्षार्थी हुए शामिल

navsatta

Delhi: बुलडोजर अभियान का विरोध करने पहुंचे आप विधायक हिरासत में लिए गए

navsatta

Leave a Comment