Navsatta
अपराधखास खबरराजनीतिराज्य

Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के घर सीबीआई की रेड

जयपुर,नवसत्ता: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के छोटे भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई ने छापा मारा है. सीबीआई अफसरों की गाड़ियां दिल्ली से जोधपुर पहुंची. इस टीम में पांच अधिकारी दिल्ली से और पांच अधिकारी जोधपुर से हैं. सीएम के छोटे भाई के बंगले में पहुंचकर सीबीआई ने पूछताछ कर रही है.

दरअसल अग्रसेन गहलोत पर आरोप है कि 2007 से 2009 के बीच फर्टिलाइजर बनाने के लिए जरूरी पोटाश किसानों में बांटने के नाम पर सरकार से सब्सिडी पर खरीदी और प्रोडक्ट निजी कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाया. मामले की जांच ईडी में भी चल रही है.

कस्टम विभाग ने अग्रसेन की कंपनी पर करीब 5.46 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था. अग्रसेन की अपील पर हाईकोर्ट ने ईडी से जुड़े मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी. अब इस मामले में सीबीआई ने जांच शुरू की है.

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस स्थापना दिवस पर बोलीं सोनिया गांधी- इतिहास को झुठलाया जा रहा है

navsatta

आशा पारेख ने मनाया अपना 80वां जन्मदिन

navsatta

अब मिलिट्री स्कूल-कॉलेजों में भी लड़कियों के प्रवेश की मंजूरी

navsatta

Leave a Comment