Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

भाई संग बहन भी यूपीएससी परीक्षा में सफल हो केंद्र में बनी असिस्टेंट कमिश्नर

रमाकांत बरनवाल

सुल्तानपुर , नवसत्ता:-जनपद के कादीपुर तहसील का गांव बरवारीपुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। बरवारीपुर गांव के भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत वंशराज द्विवेदी के छोटे बेटे निखिल द्विवेदी व बेटी प्रिया द्विवेदी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाकर भारत सरकार के असिस्टेंट कमिश्नर प्रोवीडेंट फन्ड बन जनपद का नाम रोशन कर दिया। निखिल द्विवेदी वर्तमान में क्षेत्रीय वनाधिकारी(आर एफओ) लालगंज (आजमगढ़) में तैनात हैं।एक ही परिवार के पांच भाइयों में चार भाई व एक बहन पी सी यस अधिकारी बनने का एक रिकॉर्ड कायम किया है जिसमें सबसे बड़े भाई रविशंकर द्विवेदी हैं जिन्होंने सर्वप्रथम पी सी यस परीक्षा उत्तीर्ण कर माता पिता को गौरवान्वित किया व जिला पंचायत राज अधिकारी बने और वर्तमान में वे प्रयागराज के जिला पंचायत राज अधिकारी हैं ।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन 2024 परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में त्रिचनापल्ली तमिलनाडु से बी टेक निखिल द्विवेदी व दिल्ली विश्वविद्यालय से केमिस्ट्री में एमएससी उनकी बहन प्रिया द्विवेदी का चयन असिस्टेंट कमिश्नर भारत सरकार के पद पर होने पर ग्रामवासियों तथा परिवारजनों में प्रसन्नता व्याप्त है। निखिल सहित उनके चार भाई पहले से ही पीसीएस हैं जिसमें सबसे बड़े भाई रविशंकर द्विवेदी बतौर जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज के पद पर तैनात हैं। दूसरे नंबर के निखिल द्विवेदी क्षेत्रीय वन क्षेत्राधिकारी आजमगढ़ हैं तथा तीसरे नंबर के भाई निर्भय सीओ चकबंदी अमेठी और चौथे नंबर के भाई शिवम द्विवेदी सब रजिस्ट्रार चौरीचौरा गोरखपुर व सबसे बड़ी बहन प्रियंका द्विवेदी पीएचडी तो हैं पर वह कुशल गृहिणी हैं तथा बहन प्रिया द्विवेदी जिन्होंने असिस्टेंट कमिश्नर बन परिवार का नाम नाम रोशन किया है।

निखिल व प्रिया के चयन की जानकारी मिलने पर शुभकामना व बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है और बरवारीपुर गांव पीसीएस अधिकारियों वाले गांव के रूप में शुमार हो गया और यह गांव सुलतानपुर जनपद की पहचान बन गया है।पी सी यस वाला गांव बनाने की शुरुआत तथा बीजारोपण बंशराज द्विवेदी के बड़े पुत्र रविशंकर द्विवेदी ने किया जो केएनआई सुलतानपुर से बीटेक करने के बाद दिल्ली में तैयारी कर कस्टम अधिकारी बने व वर्षों तक सेवा देने के बाद उनका चयन पीसीएस में हो गया जिनकी पहली तैनाती डीपीआरओ प्रतापगढ़ के पद पर हुआ और वे प्रयागराज में तैनात हैं।सबसे छोटे भाई निश्चल द्विवेदी भी अपने भाई बहनों से प्रेरित हो दिल्ली में रह स्वाध्याय में जुटे हैं और उनका भी सपना कुछ बनने की है। जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड कादीपुर में उक्त समस्त सफल छात्र छात्राओं ने शिक्षा ग्रहण किया व विभिन्न क्षेत्रों में मिली सफलता पर सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय प्रभाकर पाण्डेय सत्येंद्र सिंह जय प्रकाश मिश्र रामशिरोमणि पांडेय विजय नारायण सिंह आदि शिक्षकों ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दिया तथा आगे भी उज्जवल भविष्य की कामनाएं किया।

संबंधित पोस्ट

प्रदेश आने वालों को दिखानी होगी कोविड टेस्ट रिपोर्ट

navsatta

कोटा में दर्दनाक हादसा, बारात ले जा रही कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे समेत 9 की मौत

navsatta

प्रियंका वाड्रा को भी हुआ कोरोना

navsatta

Leave a Comment