Navsatta
खास खबरचर्चा मेंराजनीतिराज्य

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी ने थामा सपा का दामन

आजमगढ़, नवसत्ता: विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. यह ऐलान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में एक रैली संबोधन में किया. इस दौरान उन्होंने मयंक का मंच पर उनका स्वागत किया और धन्यवाद दिया. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा में शामिल होंगे.
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इनके आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश बोले, आज प्रचार का आखिरी दिन है आजमगढ़ की दसों सीटें जिताने के लिए अपील करने आया हूं. बीजेपी सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा, उनको कोई नौकरी रोजगार नहीं मिला, सभी संस्थाओं को बीजेपी ने बेंच दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता का लैपटॉप वाला वीडियो देख कर लोग लोटपोट हो रहे हैं. 12वीं पास के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वालों को लैपटॉप देने जा रहे हैं. नेता शुक्र है इन्होंने ऐसा नहीं कहा कि इंटर के बाद 10 वीं पास करने वालों को लैपटॉप देंगे. इस बार आजमगढ़ में इतना धुआंधार वोट पडऩे जा रहा है कि बीजेपी के लोग धुआं-धुआं हो जाएंगे.

संबंधित पोस्ट

झांसी में अवैध खनन माफिया सक्रिय, वीडियो हुआ वायरल

navsatta

सावन के पहले सोमवार को दर्शन करने उमड़ेंगे श्रद्धालु, योगी सरकार के नेतृत्व में संपूर्ण तैयारी पूरी

navsatta

कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान की मौत

navsatta

Leave a Comment