Navsatta
देशराज्य

समस्तीपुर में लगाया जायेगा आक्सीजन प्लांट : नित्यांनद

समस्तीपुर, नवसत्ता : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए समस्तीपुर जिले के उजियारपुर और पटोरी में आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।
श्री राय ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण को लेकर समस्तीपुर जिला भाजपा के नेताओं के साथ आयोजित वर्चुअल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आक्ससीजन प्लांट की स्थापना का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अगले 15 दिनों में दोनों स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।इस आक्सीजन प्लांट से समस्तीपुर जिले में कोरोना समेत अन्य मरीजों की जरूरत को पूरा किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिये लोगों को हर संभव सहायता कर रही है। उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिये जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से लोगों को सहयोग करने का आह्वान किया।
इस वर्चुअल मीटिंग मे भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, भाजपा विधान पार्षद देवेश कुमार,भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह एवं वीरेंद्र कुमार और भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा समेत जिले के अन्य पार्टी नेताओं ने भाग लिया।

संबंधित पोस्ट

डा. पंकज श्रीवास्तव बने यूपी कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चैयरमैन

navsatta

ऑक्सीजन ऑडिट मामला : डॉ. गुलेरिया बोले- नहीं कह सकते, चार गुना बढ़ाकर बताई डिमांड

navsatta

पूर्व कमिश्नर बृजलाल की पत्नी खुद को भाजपा प्रत्याशी न बनाये जाने से नाराज, कहा 12 सदस्य हैं मेरे संपर्क में

navsatta

Leave a Comment