Navsatta
ऑफ बीटखास खबरराज्य

रानी चटर्जी, प्रत्यूष मिश्रा व सोनालिका प्रसाद स्टारर फैमिली फिल्म “भाभी मां” की शूटिंग अगले माह से यूपी में होगी

भोजपुरी सिनेमा की इमेज को बदलना चाहते हैं बॉलीवुड निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा

लखनऊ,नवसत्ता: भोजपुरी फिल्मों की इमेज बदलने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बॉलीवुड के फ़िल्म इंडस्ट्री के पुरुस्कार विजेता डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा एक फैमिली ड्रामा फ़िल्म “भाभी मां” निर्देशित करने जा रहे हैं। पीएसजे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही इस फिल्म “भाभी मां” में रानी चटर्जी और सिंगर एक्टर प्रत्यूष मिश्रा हैं जबकि सोनालिका प्रसाद की भी इस फ़िल्म में अहम भूमिका होगी। बेहतरीन गीत संगीत से सजी इस फ़िल्म की शूटिंग अगले माह से उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में शुरू होगी।

यह एक साफ सुथरी सामाजिक फ़िल्म है जिसमें दर्शकों को मनोरजंन के साथ साथ एक सन्देश भी दिया जाएगा। डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा की इस फ़िल्म की स्टोरी रिश्तों की बारीकियों के इर्दगिर्द घूमती है।
गौरतलब है कि प्रत्यूष मिश्रा के बतौर सिंगर एक्टर दर्जनों म्यूज़िक वीडियो रिलीज हो चुके है। शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” में प्रत्यूष मिश्रा के अभिनय की काफी सराहना हुई। इस फ़िल्म को कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से भी नवाजा गया, जिसे जय प्रकाश मिश्रा ने डायरेक्ट किया था।

फैमिली ओरिएंटेड फिल्म भाभी मां को लेकर प्रत्यूष मिश्रा बेहद उत्साहित हैं,क्योंकि इस फ़िल्म में उनकी दोहरी भूमिका है और उनका लुक भी डबल है, जिसपर वह काफी वर्क आउट कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जय प्रकाश मिश्रा को फिल्मी दुनिया में एडिटर और डायरेक्टर के तौर पर 15 वर्षों का एक्सपीरिएंस है। वह अपने इन तमाम अनुभवों का उपयोग इस भोजपुरी फ़िल्म के निर्माण में कर रहे हैं और इस फ़िल्म में बॉलीवुड के कई टेक्नीशियन को भी वह इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि भोजपुरी ऑडिएंस को एक अलग सा एहसास हो।

संबंधित पोस्ट

Morbi Bridge Collapse: मोरबी हादसे पर गुजरात हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान; राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

navsatta

आकाशीय बिजली से हानि से बचाव को लागू होगा लाइटनिंग सेफ्टी प्रोग्राम

navsatta

खुशी दुबे को आगे कर ब्राह्मण उत्पीड़न का मुद्दा उठाया बसपा ने

navsatta

Leave a Comment