Navsatta
अपराधखास खबरदेशराजनीति

अरविंद केजरीवाल के घर पर हुआ हमला, सीसीटीवी और सिक्योरिटी बैरियर तोड़े

सिसोदिया ने पुलिस पर लगाया गुंडों की मदद का आरोप

नई दिल्ली,नवसत्ता: देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंर केजरीवाल के घर पर शरारती तत्वों ने हमला कर दिया. ये दावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं.

इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए गुंडों की मदद का भी आरोप लगाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के गुंडे केजरीवाल के घर पर तोडफ़ोड़ करते रहे और बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई.

वहीं इस मामले पर राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा ने भी ट्वीट करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए.

संबंधित पोस्ट

Monsoon 2023: इस साल मॉनसून पर अल नीनो का खतरा, देश को झेलना पड़ सकता है सूखा

navsatta

गणतंत्र दिवस से पहले सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को फिर मिली धमकी

navsatta

71वें संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना,बोले- पारिवारिक पार्टियां देश के लिए चिंता का विषय

navsatta

Leave a Comment