Navsatta
खास खबरदेशमुख्य समाचारराज्य

पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला

तरनतारन,नवसत्ताः पंजाब में एक बार फिर पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमले की घटना सामने आई है। तरनतारन जिले के थाना सरहाली के साथ लगते सांझ केंद्र में शुक्रवार देर रात रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ, जिसमें बिल्डिंग के शीशे टूट गए। हमला करने वाले की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस साल अगस्त में पंजाब पुलिस के स्टेट इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर मोहाली पर भी इसी तरह का रॉकेट लॉन्चर अटैक हुआ था। बाद में यह आतंकी हमला निकला था।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
सरकाली में पुलिस थाने पर हमले की खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रॉकेट लांचर थाने के लोहे के गेट से टकराया और सांझ केंद्र की ईमारत के पास जाकर गिरा, जिसके चलते ईमारत के शीशे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। हमले दौरान एसएचओ प्रकाश सिंह के अलावा ड्यूटी अधकारी और 8 पुलिस कर्मी थाने में मौजूद थे। इस साल जुलाई में इसी मार्ग पर एक आतंकी को आईईडी के साथ पकड़ा गया था। अधिकारियों की मानें तो पकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से पंजाब का माहौल बिगड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

अब मात्र पांच हजार के अतिरिक्त खर्च में हो सकेगी रोबोटिक सर्जरी!

navsatta

सोनम का पूर्व प्रेमी ही निकला राज का हत्यारा

navsatta

महामंडलेश्वर स्वामी श्याम देवाचार्य की कोरोना से मौत, कुंभ में शामिल होने के लिए गए थे हरिद्वार, वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद हुए थे संक्रमित

navsatta

Leave a Comment