Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंदेशमुख्य समाचारराज्य

अतीक अहमद के बेटे असद को दफनाया गयाः कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन से की गई निगरानी

प्रयागराज,नवसत्ताः माफिया अतीक अहमद के बेटे व उमेश पाल हत्याकांड में शामिल असद का शनिवार को अंतिम संस्कार प्रयागराज में कर दिया गया है। असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान लगभग 25 से 30 लोग ही शामिल हुए थे। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे। साथ ही मीडिया को कुछ दुर पहले ही रोक दिया गया था। इसके साथ ही पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही थी। साथ में पीएसी के जवान भी तैनात किये गये थे।

झांसी से प्रयागराज लाया गया शव
सुबह 9.30 बजे असद और गुलाम के शवों को झांसी से प्रयागराज लाया गया। असद की बॉडी को अतीक के घर की जगह सीधा कसारी-मसारी कब्रिस्तान ले जाया गया। वहीं, गुलाम के शव को प्रयागराज के ही मेहदौरी कब्रिस्तान ले जाया गया। वहां सुपुर्द-ए-खाक किया गया। अतीक के रिश्तेदारों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान पुलिस खुद अपनी गाड़ी से लेकर पहुंची।

झांसी में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ ने दोनों को मार गिराया था। दोनों 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार थे। यूपी पुलिस ने दोनों पर 5-5 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। अतीक ने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। हालांकि, सुनवाई नहीं हो पाई। वहीं, मां शाइस्ता फरार हैं।

अंतिम बार बेटे का मुंह नहीं देख पाई शाइस्ता परवीन
अतीक अहमद ने अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अर्जी दी थी। लेकिन कोर्ट का समय शुरू होने से पहले ही उसका अंतिम संस्कार शुरू कर दिया। अतीक अशरफ और अली अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। वहीं असद की मां शाइस्ता परवीन भी अपने बेटे को आखिरी समय में नहीं देख पाईं।

संबंधित पोस्ट

तालिबान के समर्थन में बयान देना सपा एमपी को पड़ा भारी, दर्ज हुआ देशद्रोह का केस

navsatta

कोविन प्लेटफॉर्म पर 1 जनवरी से शुरू होगा 15 से 18 साल तक के बच्चों का रजिस्ट्रेशन

navsatta

14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी योगी सरकार

navsatta

Leave a Comment