Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरचुनाव समाचारराजनीतिराज्य

ईवीएम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कसा शिकंजा

सुल्तानपुर,नवसत्ता: सुल्तानपुर में मतगणना की सुरक्षा को लेकर कई शिकायतें की जा रही हैं. समाजवादी पार्टी के नेता र्ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिसके बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अमहट मंडी का उपद्वार बंद करा दिया.
इसके अलावा प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाये हैं. डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम का अनाज संबंधी कार्य मतगणना के बाद शुरू होगा.

मतगणना कार्य के लिए कर्मचारी अमहट मंडी के मुख्य गेट के बगल स्थित उप गेट से प्रवेश करेंगे. वहीं एजेंट जिला कारागार की तरफ से बने गेट से मंडी में प्रवेश करेंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य के सभी जिलाधिकारियों ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. जहां पर सुल्तानपुर में 10 मार्च को मतगणना होनी है. साथ ही मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

संबंधित पोस्ट

उपभोक्ता विद्युत एक मुश्त समाधान योजना का लाभ अवश्य उठाएं: धर्मवीर सिंह अधिशासी अभियंता

navsatta

राज्य सभा में भाजपा सांसद की मांग , संविधान से हटाया जाये इंडिया नाम

navsatta

कोरोना के दूसरे तूफान ने देश के हौसले को झकझोरा, सामूहिक प्रयासों से इसे भी करेंगे परास्त

navsatta

Leave a Comment