Navsatta
खास खबरचर्चा मेंदेशराज्यलीगल

यूपी में एक दर्जन जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला

लखनऊ,नवसत्त्ता : यूपी में आज वाराणसी, आगरा व गोरखपुर समेत 12 जेलों के अधीक्षक बदले गए।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक को मुजफ्फरनगर से वाराणसी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं प्रेमदास सलोनिया को रामपुर से आगरा भेजा गया है। अब तक आगरा में तैनात शशिकांत मिश्रा को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है।

इसी तरह वरिष्ठ अधीक्षक रामधनी को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है, जबकि राजेंद्र कुमार कानपुर देहात के जेल अधीक्षक बने हैं। वहीं गाजीपुर में हरिओम शर्मा को तैनाती दी गई है, जबकि अरुण प्रताप सिंह नोएडा के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं। इसी तरह भीमसेन मुकुंद की मऊ तैनाती हुई है, जबकि सीताराम शर्मा को मुजफ्फरनगर भेजा गया है।

जानिए किसे मिली, कहां तैनाती?

रामधनी, वरिष्ठ अधीक्षक- गोरखपुर से फतेहगढ़

राजेंद्र कुमार, अधीक्षक- गाजीपुर से कानपुर देहात

हरिओम शर्मा, अधीक्षक- मैनपुरी से गाजीपुर

अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक- कानपुर देहात से नोएडा

भीमसेन मुकुंद, अधीक्षक- नोएडा से मऊ

सीताराम शर्मा, अधीक्षक- उरई से मुजफ्फरनगर

अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक- मुजफ्फरनगर से वाराणसी

प्रेमदास सलोनिया, अधीक्षक- रामपुर से आगरा

शशिकांत मिश्रा, अधीक्षक- आगरा से अयोध्या

बृजेश कुमार, अधीक्षक- अयोध्या से मथुरा

ओम प्रकाश कटियार, अधीक्षक- बुलंदशहर से गोरखपुर

अविनाश गौतम, अधीक्षक- मऊ से रायबरेली।

संबंधित पोस्ट

भाजपा की डबल इंजन सरकार बंगाल में नया राजनीतिक माहौल तैयार करेगी: मोदी

navsatta

ओडिशा के बालासोर तट पर ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का हुआ सफल परीक्षण

navsatta

आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से हासिल की जीत

navsatta

Leave a Comment