Navsatta
अपराधखास खबरचर्चा मेंराज्य

कश्मीर में बुरहान वानी के पिता ने फहराया तिरंगा

श्रीनगर, नवसत्ता: 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के त्राल में बुरहान वानी के पिता ने तिरंगा लहराया है। बता दें कि बुरहान वानी हिज्बुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था और सुरक्षा बलों ने उसे 2016 में मारा गिराया था। दरअसल बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर अहमद वानी हायर सरकारी सेकेंडरी स्कूल के हेडमास्टर हैं और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने स्कूल में तिरंगा फहराया है। बुरहान त्राल का रहने वाला था और घाटी में आतंक के समर्थकों के लिए पोस्टर बॉय था।                               2010 में सिर्फ 15 साल की उम्र में बुरहान हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ गया था। ऐसा माना जाता है कि सेना ने उसके भाई के साथ दुर्व्यवहार किया था, इसलिए वह आतंकी बना। बुरहान वानी सुर्खियों में तब आया, जब उसने सेना की वर्दी में हथियार लिए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अधिकारियों का कहना था कि बुरहान दक्षिणी कश्मीर में 11 से 15 आतंकियों के गुट की अगुवाई कर रहा था।

संबंधित पोस्ट

युवा ऊर्जा के लाभ से नंबर वन बनेगा उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री

navsatta

डूंगरपुर में मिला चांदीपुरा वायरस रोगी

navsatta

‘स्पूतनिक वी’ की दूसरी खेप भारत पहुंची

navsatta

Leave a Comment