Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्य

गंगा का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान से महज 80 सेंटीमीटर नीचे

डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को राहत का भरोसा दिलाया

मिर्जापुर,नवसत्ता : जिले में गंगा का जलस्तर प्रत्येक क्षण बढ़ता जा रहा है जो खतरे के निशान 77.72 मीटर से महज 80 सेंटीमीटर नीचे है। बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सदर तहसील के ग्राम हरसिंगपुर एवं मल्लेपुर के विभिन्न तटवर्ती इलाकों में नौका यात्रा के माध्यम से पहुंच कर बाढ़ का निरीक्षण करते हुए वहां के निवासियों को हर प्रकार की मदद का भरोसा दिलाया।

इस दौरान मौके पर एकत्रित ग्रामीणों से बाढ़ की विभीषिका के बारे में जानकारी हासिल करने के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक टीम बाढ़ राहत सामग्रियों के साथ तथा हर प्रकार की परिस्थितियों का मुकाबला करने के लिए तैयार है। बाढ़ प्रभावितों की सहायता हेतु बाढ़ चौकियां स्थापित की जा चुकी हैं, उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में अफवाहों पर ध्यान दिए बगैर वे सीधा जिला प्रशासन को परिस्थितियों से अवगत कराएं, उनकी हर प्रकार की सहायता की जाएगी। इस मौके पर जिला अधिकारी के साथ अपर जिला अधिकारी यूपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, ओम प्रकाश उपाध्याय इत्यादि मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

रायबरेली – कोरोना की स्थिति दिनांक: 08 मई 2021

navsatta

बंद होंगे लखनऊ के 19 निजी अस्पताल

navsatta

अयोध्या धाम में वॉल पेंटिंग से लेकर रेत शिल्प पर उकेरे जा रहे भगवान राम

navsatta

Leave a Comment