Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

रायबरेली में हर चौथे दिन हो रही दुष्कर्म की वारदात

माह के पहले पखवारे में 1 हत्या 4 दुष्कर्म 2 लूट 20 मारपीट समेत 7 चोरी के मामले

अपराध व अपराधियों पर कसी जा रही नकेल,लगातार मामलों के हो रहे खुलासेःएसपी श्लोक कुमार

संवाददाता

रायबरेली,नवसत्ताः जिले (RAEBARELI) में हर चौथे दिन दुष्कर्म की वारदात हो रही है। माह के पहले पखवारे में हत्या,लूट व मारपीट के भी कई मामले सामने आये हैं। उधर जिले में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस अधीक्षक का दावा है कि  जनपद में क्राइम कंट्रोल पिछले माह के अपेक्षा कमी आईं है।
जुलाई के पहले पखवारे में 1 हत्या 4 दुष्कर्म 2 लूट 20 मारपीट समेत 7 चोरी के मामले प्रकाश में आ चुके है, जनपद में अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार को अपराध नियंत्रण के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं। कानून व्यवस्था पर अपराधी भारी पड़ते नजर आ रहे है।  एक पख्सवारे में ही 4 दुष्कर्म के मामले महिला सुरक्षा की पोल खोलती जा रही है, एक तरफ प्रदेश सरकार माफियाओं व महिला सुरक्षा पर सख्त है लेकिन वहीं दूसरी ओर रायबरेली पुलिस प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर पानी फेर रहा है, जुल्म के गलियारों से नाता रखते कई अपराधी अभी भी बे खौफ घूम रहे है, मामलों के खुलासे तो होते है पर ज्यादातर पुलिस के पकड़ में चिंदिचोर अपराधी हाथ लगते है अपराध का मुख्य सरगना हमेशा ही फरार पाया जाता है। यह भी प्रमुख कारण हो सकता है अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी का। जिस पर कार्यवाही के नाम पर थानों कि पुलिस महज खाना पूरी कर कागजों का पेट भर देती है। जिस पर पुलिस अधीक्षक लगातार थानेदारों व सर्कल के अफसरों से खबर लेते रहते है,व जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश देते है।

पिछले आंकड़ों के मुकाबले हमारा कार्यकाल बेहतर: एसपी श्लोक कुमार

इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा मामलों में काफी कमी आई है नियंत्रण थानेदारों से बैठक कर निर्देशित किया जाता है व रायबरेली में अपराध के रोकथाम की पूरी कोशिश की जाती है।


जुलाई माह में हुई प्रमुख वारदातें

मिल एरिया - 1 हत्या, 1 चोरी का मामला

खीरों - 1 लूट,1 दुष्कर्म 4 मारपीट समेत 1 हत्या का प्रयास का मामला।

डीह - 2 मारपीट 1 साईबर क्राइम व 1 चोरी का मामला

जगतपुर- 1 दुष्कर्म व साइबर क्राइम का मामला

लालगंज - 1दुष्कर्म,2मारपीट समेत छेड़छाड़ व अपहरण का मामला

हरचंदपुर - 1 दुष्कर्म का मामला

संबंधित पोस्ट

सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश कोरोना की चपेट में – राज्यपाल

navsatta

महाराष्ट्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे शरद पवार

navsatta

बस्ती में मुर्दे भी कर रहे हैं मजदूरी

navsatta

Leave a Comment