Navsatta
खास खबरचुनाव समाचार

ब्लाक प्रमुख चुनाव का ऐलान,10 जुलाई को होगा चुनाव

लखनऊ,नवसत्ता : उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव कार्यक्रमों का भी एलान कर दिया गया है। आठ जुलाई को नामांकन होंगे और 10 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी। इसी के साथ प्रमुख चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही तीन दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने आज यहां ब्लाक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।

आयोग के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पांच जुलाई को ही चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर देंगे। प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच आठ जुलाई को होगी। नामांकन वापसी की कार्यवाही नौ जुलाई को की जाएगी। 10 जुलाई को मतदान व मतगणना के लिए तय किया गया है।

संबंधित पोस्ट

प्रयागराज में भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर

navsatta

मुख्यमंत्री का बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा

navsatta

वो गुरु जिसने तराशा अमिताभ बच्चन को

navsatta

Leave a Comment