Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराजनीतिराज्य

प्रसपा की आठ सदस्य टीम पहुंची गुनावर कमंगलपुर गांव

रायबरेली,नवसत्ता : हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुनावर कमंगलपुर गांव में 19 जून को चकबंदी के दौरान हुए बवाल के मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की 8 सदस्यीय टीम गांव पहुंची।

किसानों द्वारा चकबन्दी का विरोध करने पर पुलिस बल ने ग्रामीणों को लाठी-डंडो से बुरी तरफ मारा था जिसके एक दर्जन से अधिक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए थे। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी के बाद आज राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने निर्देश पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के 8 सदस्यीय टीम गुनावर कमंगलपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। 8 सदस्य टीम में राष्ट्रीय महासचिव राम सिंह व जिला अध्यक्ष रज्जु खान के साथ-साथ प्रदेश स्तर के नेता भी मौजूद रहे। सभी ने ग्रामीणों की हर संभव मदद करने की बात कही।

संबंधित पोस्ट

माया का दावा- यूपी में बसपा की बनेगी अगली सरकार

navsatta

खुशखबरीः एमबीए पास युवाओं को मिलेगी सरकारी अस्पतालों में नौकरी

navsatta

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन

navsatta

Leave a Comment