Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

शिवगढ़ में सफाईकर्मियों का कार्य बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी,क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली,नवसत्ता: विकास खण्ड शिवगढ़ के सफाईकर्मियों द्वारा आरोपित एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष समर बहादुर की अगुवाई में ब्लॉक मुख्यालय पर लगातार तीसरे दिन रविवार को भी सफ़ाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया और ड्यूटी नहीं गये l विदित हो कि शुक्रवार को एडीओ पंचायत जितेन्द्र सिंह पर धन उगाही करने, अभद्र व्यवहार करने व वेतन रोकने का आरोप लगाते हुये सफाई कर्मियों ने शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा था जिस पर अध्यक्ष समर बहादुर व गुरु प्रसाद को डी पी आर ओ द्वारा निलंबित कर दिया गया था। जैसे ही दोनों साथियों के निलंबन की खबर उन्हें मिली, सभी सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था l रविवार को भी अपनी मांगों के समर्थन में सभी सफ़ाई कर्मी ब्लॉक मुख्यालय पर ही डटे रहे l और क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष समर बहादुर ने कहा कि विधायक जी ने सोमवार को समस्या समाधान का आश्वासन दिया है l इस मौके पर गुरु प्रसाद, राजू, मुरलीधर, चंदावती, मोनी,संदीप आदि मौजूद रहे l

संबंधित पोस्ट

उमेश पाल हत्याकांडः अतिन ने निकाले थे असद के खाते से पैसे!

navsatta

गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार ने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी

navsatta

ज़ी बॉलीवुड मना रहा है सुपरहिट फिल्म ‘कोयला’ के 25 साल का जश्न

navsatta

Leave a Comment