Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरराज्य

ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर जीआरपी के हत्थे चढ़ा

मिर्जापुर, नवसत्ता : मार्ग से होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर घूम-घूमकर यात्रियों के कीमती सामान, मोबाइल फोन तथा रुपयों के बैग इत्यादि चुराने में माहिर एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में राजकीय रेलवे पुलिस को सफलता हासिल हुई है।

राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में एसआई प्रवीन्द्र कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल पन्नालाल यादव, आनन्द यादव व अदालत यादव द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नं0- 2/3 पर शुक्रवार को एक शातिर अभियुक्त अरविन्द कुमार उर्फ शेरू पुत्र अशोक कुमार निवासी पक्की सराय तकिया दानू शाह थाना कोतवाली शहर जिला मिर्जापुर उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा अपराध संख्या 30/21 धारा 411/414 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बंधित 02 अदद चोरी के एण्ड्रायड मोबाइल व मु.अ.सं. 27/21 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर से सम्बंधित 240/ रू नगद बरामद हुआ।

बरामदगी के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर स्थानीय सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त जीआरपी मिर्जापुर में दर्ज चोरी एवं अन्य चार मामलों में वांछित है तथा उसके कब्जे से बरामद एंड्रॉयड फोन व नकद की कुल कीमत लगभग 20 हजार रुपए है।

संबंधित पोस्ट

कानपुर, आगरा और गोरखपुर में जल्द स्थापित होंगी ‘फ्लैटेड’ फैक्ट्रियां

navsatta

सामान्य बीमारियों के परामर्श हेतु आम जनमानस के लिए जारी टेली मेडिसिन नंबर

navsatta

योगी सरकार ने दस दिवसीय अभियान में खोजे 10,015 टीबी मरीज

navsatta

Leave a Comment