Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

शिवगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से चार घायल,धान के रोपाई के समय हुआ हादसा

अमित श्रीवास्तव
शिवगढ़ रायबरेली,नवसत्ता: विकास खण्ड के सैमरगंज मजरे भौसी में खेत पर काम कर रहे चार किसान झुलस गए। सभी लिसां सुबह खेत में धान की रोपाई करने गए थे। झुलसे सभी किसानों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज चल रहा है।
सैमरगंज मजरे भौसी में किसान अगनू के धान की रोपाई होनी होनी थी। जिसको लेकर गुरुवार को धान की बेड़न को रोपाई के लिए खेत में रखा जा रहा था।सुबह 10:00 बजे रामनरेश ,राम लखन, राम शंकर अगनू सभी लोग नाश्ता करके बबूल के पेड़ के पास बैठे थे। अचानक बादल कड़का और बबूल के पेड़ पर आकाशी बिजली गिरी जिसके बगल में बैठे किसान भी उसी चपेट में आ गए। जिसमें 70 वर्षीय अगनू गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गए।बाकी बैठे लोग भी इसकी चपेट मे आ गए। खेत में काम कर रही महिलाओं ने गांव में जानकारी दी। जिस पर आनन-फानन में गांव के लोगों ने एंबुलेंस से घायल किसानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया।जहां उपचार के बाद अगनू को होश आ गया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गौतम ने बताया कि सैमरगंज मजरे भौसी के 4 किसान आए थे।जो आकाशीय बिजली से झुलस गए थे।अगनू की हालत गंभीर थी लेकिन इलाज करने के बाद अगनू भी खतरे से बाहर है। झूलसे चारों किसान पूरी तरह से ठीक है।

संबंधित पोस्ट

मुख्यमंत्री ने प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन का किया अनावरण, नवंबर से शुरू होगी मेट्रो सेवा

navsatta

थाने के अंदर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिसकर्मियों पर टॉर्चर करने का आरोप

navsatta

तो श्रीलंका जैसा न हो जाए हमारा हाल, फ्री बांटने वाली स्कीमों पर पीएम मोदी से बोले अफसर

navsatta

Leave a Comment