Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरराज्य

फादर्स डे पर बेटों ने पिता की लोहे के रॉड से मार कर हत्या कर दी

कौशाम्बी, नवसत्ता : जनपद के मंझनपुर क़स्बे के गांधी नगर मोहल्ले में कलयुगी बेटों ने अपने बाप को पीट पीट कर मार डाला। बताया जाता है कि बैजनाथ रेलवे में कर्मचारी थे। जून 2021 में रिटायर्ड हो कर घर पर ही रहने लगे। मृतक के तीन लड़के और एक लड़की है। दो लड़कों की शादी हो चुकी थी। रिटायर्ड मेट के बाद मिले पैसो को लेकर आये दिन बेटों से विवाद होता रहता था। बैजनाथ ने कई बार इसकी शिक़ायत पुलिस से की थी, लेकिन थाने से समझा-बुझा कर वापस कर दिया जाता था । मृतक का कहना था कि लड़की की शादी के बाद ही पैसो का बंटवारा कर दिया जाएगा। इसी बात से नाराज़ दो बेटों और बहुओं ने मिलकर बैजनाथ को एक कमरे में बंद कर लोहे की रॉड से मारा, बैजनाथ किसी तरह बाहर भगा, लेकिन बेटों ने उसको दौड़ा दौड़ा कर इतना पीटा के उस की मौत हो गयी ।

घटना को अंजाम दे कर हत्यारे मौके से फ़रार हो गए । दिन दहाड़े हुए इस हत्या से लोग आक्रोशित हो गए और आरोपितों के घर पर हंगामा किया। सूचना पर पहुची मंझनपुर पुलिस ने मामला शान्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।

संबंधित पोस्ट

घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने चौथी ‘सकारात्मक स्वदेशीकरण सूची’ को स्‍वीकृति दी

navsatta

बस में आग लगने से 25 की मौत, सीएम मृतक के परिजनों को देंगे पांच लाख का मुआवजा

navsatta

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में कार्बन डेटिंग पर फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

navsatta

Leave a Comment