Navsatta
अपराधक्षेत्रीयखास खबरमुख्य समाचारराज्य

रायबरेली में यूट्यूब ने बनाया गुनहगार,वीडियो देखकर बना मुख्तार अंसारी का गुर्गा,व्यापारी से मांगी दो लाख की रंगदारी

 

रायबरेली,नवसत्ता: यूटयूब से ज्ञान लेकर एक युवक मुख्तार अंसारी का गुर्गा बन गया। सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हुए इस युवक ने शहर के व्यापारी से व्हाट्सऐप के ज़रिए 2 लाख की रंगदारी मांग ली। रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी का मैसेज भी करता रहा। आरोपी कोतवाली थाना इलाके के ज़फर नगर का रहने वाला रत्नेश सोनकर है।कोरोना काल में काम छूटा तो पैसों के लिए इसने अपराध का रास्ता इख्तियार किया।इसने शहर के प्रसिद्ध व्यापारी के व्हाट्सऐप नंबर पर मैसेज कर 2 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली।इसने मैसेज के ज़रिए यह भी कहा कि पैसे नही मिले तो उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी।इस अपराध के पीछे का चिंताजनक पहलू यह कि युवक को आइडिया आया यूट्यूब देख कर। यूट्यूब से आइडिया लेकर रत्नेश मुख्तार अंसारी का गुर्गा बन गया।व्यापारी के यहां पहले रत्नेश नौकरी करता था। खुद की आवाज़ पहचान लिए जाने का डर था लेहाज़ा इसने यहां भी टेक्नोलॉजी का ही सहारा लिया। इसने सीधे फोन न करके नए नंबर से व्हाट्सऐप के ज़रिए रंगदारी मांगी। लेकिन इसकी सारी चालाकी धरी रह गई। कोतवाली पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर 24 घंटे के भीतर इसे गिरफ्तार कर लिया। इंटरनेट ने हमारी ज़िंदगी को आसान ज़रूर बनाया है लेकिन कई बार ऐसे दुरुपयोग के मामले भी सामने आते हैं जो चिंता का विषय हो सकते हैं।

संबंधित पोस्ट

सलोन विधायक व डीएम के पिताश्री निधन पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों मीडिया बंधु सहित जनपदवासी दुःखी

navsatta

विश्व शांति का मार्ग आगे बढ़ाने का माध्यम बन सकता है योग : सीएम योगी

navsatta

एक शो, 4 देश और 60 व्यंजन, ज़ी ज़ेस्ट पर फिर शुरू हो रहा है ‘ग्रैंड ट्रंक रसोई’

navsatta

Leave a Comment