Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

कांग्रेसियों ने नगर में किया सैनिटाइज़ेशन, नालियों में किया दवा का छिड़काव

रायबरेली,नवसत्ता: कोरोना संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए सरकारी अमला तो लगा है साथ ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे हैं। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया।
घोसियाना इलाके में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने टैंकर से नालियों में और घरों में दवा का छिड़काव किया। नगर अध्यक्ष ने कहा सोनिया गांधी के निर्देश पर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अभियान चलाएंगे और जागरूकता पर लाएंगे।
मुन्ना घोसी ने भी सैनिटाइजेशन के काम में सहयोग किया उन्होंने घोसियाना इलाके में खुद पाइप लेकर दवा का छिड़काव किया।यहां पर नालियां भरी हुई है और सफाई नहीं हो पा रही है इसकी वजह से गंदगी रहती है। ऐसी स्थिति में बीमारी न फैले इसलिए नालियों में भी दवा का छिड़काव किया गया।

संबंधित पोस्ट

भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने को नगरीय विकास महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री

navsatta

सदन शुरू होने से पहले कहा, सदन की गरिमा बनाए रखने में दें अपना योगदान: सीएम योगी

navsatta

कथक में कहा “आज जाने की ज़िद न करो

navsatta

Leave a Comment