Navsatta
खास खबरचर्चा मेंमुख्य समाचारराजनीतिराज्य

कोरोना के कारण ट्रांसफर पर लगी रोक हटी,अब यूपी में सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों के 15 जुलाई तक हो सकेंगे तबादले

लखनऊ, नवसत्ता: उत्तर प्रदेश में आईएएस, आईपीएस, पीपीएस, पीसीएस के ट्रांसफर पर लगी रोक हट गई है। सामान्य तौर पर 15 जुलाई तक अधिकारियों के ट्रांसफर हो सकेंगे। बता दें कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए शासन स्तर पर ये रोक लगाई गई थी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि सरकारी अधिकारी, कर्मचारी के संबंध में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत पूर्व में 12 मई 2020 के शासनादेश द्वारा प्रतिबंधों के अधीन सभी प्रकार के स्थानांतरणों पर रोक लगाई गई थी। ऑनलाइन मेरिट के आधार पर ट्रांसफर करने का शासनादेश जारी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि सत्र 2020-21 के लिए ये व्यवस्था की जाती है कि इस सत्र में 29 मार्च 2018 के शासनादेश में प्रावधानों के अनुसार 15 जुलाई 2021 तक स्थानातंरण किए जा सकेंगे। इस संबंध में इस शासनादेश के प्रस्तर 8 में दी गई तारीख 31 मई को 15 जुलाई पढ़ा जाए। यह स्थानांतरण यथासंभव ऑनलाइन मेरिट बेस्ड प्रणाली में किए जाएंगे।

संबंधित पोस्ट

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

जल जीवन मिशन घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग

navsatta

मतदाताओं की लाइन में पकड़ा गया 13 साल का बच्चा

navsatta

Leave a Comment