Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरचुनाव समाचार

भवानीगढ़ के वार्ड नं 10 की मतगणना हुई सम्पन्न, लोकनाथ मौर्या ने हनोमान मौर्या को 10 मतों से किया पराजित

अपनी प्रतिष्ठा बचाने में सफल रही निवर्तमान प्रधान जयन्ती देवी शुक्ला

अमित श्रीवास्तव
शिवगढ़/रायबरेली, नवसत्ता: विकास खण्ड शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीगढ़ में वार्ड नम्बर 10 में हुए ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में लोकनाथ मौर्या अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हनोमान मौर्या को 10 मतों से पराजित ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। विदित हो कि 43 ग्राम पंचायतों वाले शिवगढ़ क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 51 पद रिक्त थे। रिक्त पदों के लिए हुई चुनावी प्रक्रिया में जहां 50 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। वहीं भवानीगढ़ ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 10 में बीते 12 जून, दिन शनिवार को मतदान हुआ था। जिसमें 171 मतों में 132 वोट पड़े थे। सोमवार को हुई मतगणना में लोकनाथ मौर्या को जहां 70 मत मिले वहीं उनके प्रतिद्वंदी हनोमान मौर्य को 60 मत मिले। जबकि 2 मत अवैध निकले। इस प्रकार से लोकनाथ मौर्या अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हनोमान मौर्या को 10 मतों से पराजित कर वार्ड नंबर 10 से ग्राम पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर शिवानंद शरण त्रिपाठी ने बताया कि भवानीगढ़ ग्राम पंचायत में वार्ड नम्बर 10 में ग्राम पंचायत सदस्य के हुए चुनाव में 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। जिसमें लोकनाथ मोर्या को 70 मत प्राप्त हुए वहीं उनके प्रतिद्वंदी हनोमान मौर्य को 60 मत ही प्राप्त हुए। जब कि 2 मत अवैध निकले। शिवगढ़ क्षेत्र की इकलौती सीट पर हुए ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में दोनों प्रत्याशियों को पूर्व प्रधानों का समर्थन प्राप्त था। जिसके चलते पूर्व प्रधानों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। लोकनाथ मौर्या को जिताकर निवर्तमान प्रधान जयंती देवी शुक्ला, समर्थक जालिपा शुक्ला, अखिलेश शुक्ला, शिवेंद्र उर्फ नीरज शुक्ला, छोटू प्रजापति ने अपनी प्रतिष्ठा बचा ली है। वहीं हनुमान मौर्या के समर्थकों को सफलता नहीं मिल पाई।
ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा ना होने के चलते 3 ग्राम पंचायतों में नहीं हो पाई थी शपथ
43 ग्राम पंचायतों वाले शिवगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा ना होने के चलते क्षेत्र के अछई, बदावर, शिवगढ़ सहित 3 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ नही ले पाए थे। त्रिस्तरीय पंचायत के उपचुनाव के सम्पन्न होने के साथ ही सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा हो गया है। शासन द्वारा निर्धारित होने वाली तिथि पर तीनों ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्यों के साथ ही शेष निर्वाचित हुए सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकेंगे।

संबंधित पोस्ट

‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

navsatta

नगालैंड में सुरक्षा बलों की फायरिंग से 11 लोगों की मौत के बाद बवाल, होगी एसआईटी जांच

navsatta

नशे के खिलाफ निर्णायक अभियान से जुड़ें युवा : सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment