Navsatta
क्षेत्रीयखास खबर

प्रदेश में जहरीली शराब से मौत पर कांग्रेसियों का धरना

मो. कलीम खान
सुल्तानपुर, नवसत्ता : प्रदेश में जहरीली शराब से हुई सैकड़ों मौतों पर वर्तमान भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कमेटी में प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मो. अनीश खान की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की आगुवाई में वर्चुअल धरने का आयोजन किया गया। जिला कमेटी में आयोजित धरने में दर्जनों कांग्रेसियों ने भाग लिया। यहां धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री राणा ने कहा कोरोना महामारी में जहां सरकार व्यवस्था देने में पूरी तरह से विफल रही वहीं प्रदेश में नकली शराब बनाने का धंधा स्थानीय प्रशासन की देखरेख में फल-फूल रहा है। आज प्रदेश जहरीली शराब बनाने में नंबर एक होता जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में सरकारी ठेकों से जहरीली शराब बिकने के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। जहरीली शराब ने सैकड़ों परिवारों को उजाड़ दिया है। सरकार में शामिल लोगो व प्रशासन की भूमिका इसमें संदिग्ध है।
प्रदेश सचिव जिला प्रभारी मो. अनीस खां कहा अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़ के बाद अब उन्नाव व अलीगढ़ में नकली जहरीली शराब ने तांडव मचा रखा है। अलीगढ़ में सौ से अधिक मौतों का जिम्मेदार कौन है किस पर इसकी जवाब देही है कोई बताने को तैयार नहीं। वर्तमान भाजपा सरकार के सरकारी ठेकों से जहरीली शराब की बिक्री व भाजपा नेताओं का शामिल होना बड़ा गंभीर प्रकरण है। अलीगढ़ में शराब के ठेके चलाने वाला भाजपा नेता ऋषि शर्मा सैकड़ों मौतों का जिम्मेदार है। सरकार को सभी जिम्मेदारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिख कर कार्यवाही करनी चाहिए पर सरकार आपने लोगों को बचाकर सारे प्रकरण की लीपापोती में जुटी है। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला, लाल पदमाकर सिंह, शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन खान, सुब्रत सिंह सनी, हाजी मोहम्मद जमा खान,युवा अध्यक्ष वरुण मिश्रा, कंचन सिंह, रेनू श्रीवास्तव, नफीस फारुकी, रणजीत सिंह सलूजा,एनएसयूआई अध्यक्ष मानस तिवारी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इंतजार अहमद पिंटू, सेवा दल अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, दया शंकर दूबे, जुन्नुर अहमद, अमित सिंह, राजदेव शुक्ल, शकील अंसारी, आवेश अहमद, शीतला साहू, चंद्र प्रकाश सिंह, रमजान, अंकुश शुक्ल, शिवपूजन सिंह, विधि प्रकोष्ठ के मदन तिवारी, सभासद अमोल बाजपेयी, मानिक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

खींचिए यूपी की धरोहरों की खूबसूरत तस्वीरें, योगी सरकार देगी पुरस्कार

navsatta

भगवंत मान होंगे पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट

navsatta

अपने मंत्रियों और विधायकों पर दर्ज केस वापस लेगी यूपी सरकार

navsatta

Leave a Comment