Navsatta
क्षेत्रीयराज्य

उपद्रवियों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, क्षेत्र में यह 5वीं घटना

बलिया, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में उपद्रवियों ने डॉ आम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । थाना प्रभारी दिनेश चंद्र पाठक ने बताया कि पुलिस ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए एक उप निरीक्षक तथा चार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है । इस मामले में फिलहाल किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस स्थान पर प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की यह पांचवीं घटना है।

संबंधित पोस्ट

सुरक्षाबलों व आंतकियों से मुठभेड़ में अल्ताफ बाबा समेत तीन आतंकी ढेर

navsatta

50 बेड के दावो के साथ शुरू हुआ एम्स रायबरेली का L3 कोविड अस्पताल नहीं कर पा रहा पूरी क्षमता में इलाज

navsatta

दशकों तक ग्रेटर नोएडा की प्यास बुझाएगी गंगा जल परियोजना

navsatta

Leave a Comment