Navsatta
करियरक्षेत्रीय

माटीकला से जुड़े लाभार्थी 20 जून तक करे आवेदन

 

रायबरेली, नवसत्ता : उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत माटीकला टूल किट्स वितरण रोजगार योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 35 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। माटीकला से जुड़े हुए प्रजापति (कुम्हार) जाति के व्यक्तियों को माटीकला से सम्बन्धित परम्परागत व प्रशिक्षित कारीगरों को माटीकला व माटी शिल्पकला के पावर चालित चाक पाटरी व्हील निःशुल्क वितरण किया जाना है। योजना के अन्तर्गत उद्यम संचालित एवं टूल किट्स प्राप्त करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, वे अपना आवेदन कार्यालय से प्राप्त कर प्रपत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव, शैक्षिक योग्यता, राशनकार्ड, बैक पास बुक के साथ आफलाईन आवेदन पत्र पूर्ण कर 20 जून 2021 तक किसी भी कार्यालय दिवस में कोविड-19 में सुरक्षा हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रस्तुत कर सकते है। माटीकला कारीगरों के आकड़ा संग्रह सूची में आवेदक का नाम सम्मिलित होना अनिवार्य है। आवेदन पत्रों के सापेक्ष लख्य 35 पात्र अभ्यर्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली के अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित चयन कमेटी के द्वारा किया जायेगा, तदोपरान्त चयनित लाभार्थियों को उ0प्र0 माटी कला बोर्ड मुख्यालय लखनऊ से चाक (पाटरी व्हील) आपूर्ति/प्राप्त होने पर नियमानुसार वितरित कराया जायेगा। योजना की विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम से एव मोबाइल नं0 7408410810 तथा श्याम लाल स0वि0अधि0 के मोबाइल नम्बर 8858851868 से सम्पर्क किया जा सकता है।

संबंधित पोस्ट

थानाध्यक्ष शिवगढ़ ने क्षेत्र में भ्रमण कर, मुस्लिम समाज के लोगों से घरों में रहकर नमाज़ अदा करने की अपील

navsatta

मुक्ति दिवस पर जुड़े लौकिक-पारलौकिक लक्ष्य

navsatta

कहां गए सब दानवीर,अब कौन बनेगा सोनू सूद

navsatta

Leave a Comment