Navsatta
क्षेत्रीय

अपराधियों में खौफ और पीड़ितों को न्याय मिलेगा : रविंद्र सोनकर- थानाध्यक्ष 

 अमित श्रीवास्तव
शिवगढ़, रायबरेली, नवसत्ता : विकासखंड के थाना शिवगढ़ में नवागंतुक थानाध्यक्ष रविन्द्र सोनकर ने बीते सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। नवसत्ता संवाददाता ने उनसे पूछा कि थानाध्यक्ष शिवगढ़ की जिम्मेदारी संभालने के बाद उनका क्या विज़न है? तो थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सोनकर ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था का वर्चस्व एवं लोगों के मन में अमन चैन की भावना स्थापित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाएगा। क्षेत्र में हर प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु शासकीय नियमों के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जघन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यकतानुसार कठोरतम दंड की व्यवस्था की जाएगी। शराब आदि अवैध कारोबारों में लिप्त लोगों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा ऐसे कारोबार बन्द कराये जायेंगे। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सोनकर से पूछा गया कि शासन की मंशा है कि हमारी शासन व्यवस्था में इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि जनता के समक्ष मित्र पुलिस का चेहरा उजागर हो। इस संबंध में आप क्या कहेंगे? तो उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि थाने में लोग बिल्कुल निडर होकर के आए न्याय की पूरी उम्मीद लेकर के आएं। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति के साथ न्याय अवश्य होगा। और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें दंडित किया जाएगा। थाना अध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने कहा कि अपराधियों के मन में खौफ अवश्य होगा किन्तु पीड़ितों को डरने की आवश्यकता नहीं है उनको हर हाल में न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सम्बंध में मीटिंग की जायेगी और ऐसे निर्देश जारी किए जाएंगे कि पुलिस द्वारा भी किसी पीड़ित व्यक्ति या किसी के भी साथ दुर्व्यवहार या अन्यायपूर्ण व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

अनोखा विरोध प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी ने बैलगाड़ी से किया भोजन वितरण

navsatta

प्रचार के दावे बेदम: बेहतर नहीं, बदतर है सरकारी स्कूलों की सूरत

navsatta

मवेशियों को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट कई घायल, 2 जिला अस्पताल रेफर

navsatta

Leave a Comment