Navsatta
क्षेत्रीयखास खबरराज्य

सांसद द्वारा भेजी गई लकड़ी नौ परिवारों के काम आई

 

 

राकेश कुमार

 

 

ऊंचाहार, रायबरेली, नवसत्ता : सांसद श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा गोकना घाट पर मृतकों के दाह संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध कराई गई है, जिसमें अभी तक नौ परिवारों के सदस्यों का दाह संस्कार किया गया हैै।

इसकी जानकारी गोकना घाट की व्यवस्था देख रहे पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सांसद ने गरीब परिवारों को उनके मृत स्वजनों को गंगा घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां भेजी थी। बीते चार दिनों में गरीब परिवार के नौ लोगों को उनकी मांग पर शव दाह संस्कार के लिए लकड़ी दी गई है। जबकि संपन्न लोग स्वयं लकड़ी की व्यवस्था करके आते हैं। फिर भी किसी को शव दाह के लिए लकड़ियों की जरूरत है तो पूरा किया जाता है। घाट पर जिले के अलावा अमेठी, प्रतापगढ़ के लोग भी अंतिम संस्कार के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि इस कोविड की महामारी में जो निर्धन असहाय,गरीब परिवार के लोगों ने धन के अभाव में अपने परिजनों के शवों को मजबूरन दफना रहे थे, मामले की जानकारी होने पर सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ने लकड़ियों की व्यवस्था कराई है। सांसद प्रतिनिधि के.एल.शर्मा ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसी का पालन किया जा रहा है।अब तक मृतक के परिजनों में मलखान प्रजापति गोकना, भूखन पासी किसुनी सराय, अमृत लाल पासी जगदीश पुर ऐहारी, हीरा लाल गुप्ता पूरे सेमांन रामगढ़, सुरेन्द्र कुमार सवैया मीरा, हीरा लाल चौधरी पूरे भवानी भीख, सुनील कुमार मौर्य सावापुर नेवादा , दीपक यादव पूरे बटोआ को शव के अंतिम संस्कार के लिए निः शुल्क लकड़ी दी गई।

संबंधित पोस्ट

बाहुबली अतीक अहमद के भगोड़े बेटे उमर ने किया सरेंडर

navsatta

कल से और ढीली होगी आपकी जेब,जानिये क्या-क्या होगा मंहगा

navsatta

शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण : सीएम योगी

navsatta

Leave a Comment