Navsatta
अपराधक्षेत्रीय

जिले में बड़ी मात्रा में हो रहा अवैध शराब का कारोबार, आखिर कब तक मौन रहेंगे जिम्मेदार

अक्षय मिश्रा
रायबरेली, नवसत्ता:  उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब के कारण 2 दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है अभी भी कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहरीली शराब कारोबारियों पर हमेशा कड़ा रवैया अपनाने की अधिकारियों को पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतें थमने का नाम नहीं ले रही है। अगर बात जनपद रायबरेली की करे तो यहां पर काफी बड़ी मात्रा में जहरीली शराब का कारोबार फैला हुआ है, आखिर कब जनपद के अधिकारी अपनी कुंभकरण की नींद से जाग कर अवैध शराब के सिंडिकेट को खत्म कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ेंगे ? जनपद का कोई भी तहसील जहरीली शराब के कारोबार से अछूता नहीं रहा है, जनपद में लगभग 50 से अधिक गांवों में जहरीली शराब की भट्ठियां धधक रही है, नवसत्ता अखबार द्वारा कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया गया।  लेकिन अधिकारी छुटपुट कार्यवाही कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं, आपको बता दें कि जनपद रायबरेली के कई इलाकों में शराब माफिया मुस्तैद होकर आबकारी अधिकारी को खुली चुनौती दे रहे हैं, लालगंज कोतवाली अन्तर्गत बहाई चौकी के समीप बेखौफ शराब माफिया शराब की भट्ठियां चढ़ाएं है और शाम ढलते ही शराब प्रेमियों की भीड़ वहां लग जाती है, कम पैसे में शराब मिलने के लालच में माध्यम व निम्न तबके का शराबी कच्ची शराब की लत में लिप्त हो रहा है। बड़ा सवाल तो यह खड़ा होता है कि क्या जिला आबकारी अधिकारी अलीगढ़ जैसी घटना का इंतजार करने के पश्चात ही जगेंगे। यह फिर उसके पहले ही अलीगढ़ जैसी घटना से सबक लेकर जनपद में चल रहे अवैध शराब के सिंडिकेट को तोड़ेंगे आखिर प्रदेश में हो रहे इस तरीके के बड़े मामलों के बाद भी प्रशासन की कुंभकर्णी निद एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाता है?
काफी तीव्रता से शराब माफियाओं पर कसेंगे शिकंजा : आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य
वही इस बाबत रायबरेली आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध शराब माफियाओं पर चुनाव से पहले व चुनाव के बाद भी कार्यवाही जारी थी फिलहाल कोरोना काल में हमारे स्पेक्टर व कई साथियों के पॉजिटिव होने के कारण कार्यवाही में कमी आई है, फिलहाल अब काफी तीव्रता के साथ अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा।

संबंधित पोस्ट

कोरोना के चलते मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला स्थगित, 16 मई तक ओपीडी और आरोग्य मेला का नहीं होगा आयोजन

navsatta

अनोखा विरोध प्रदर्शन, समाजवादी पार्टी ने बैलगाड़ी से किया भोजन वितरण

navsatta

फर्जीवाड़ाः सेना की पुरानी गाड़ियों का किया गया नया पंजीकरण

navsatta

Leave a Comment