Navsatta
करियरक्षेत्रीय

प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की मान्यता कराने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

रायबरेली, नवसत्ता : शिक्षा निदेशक (बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ के क्रम में अशासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मान्यता हेतु आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश निर्गत किये गये है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि निर्देशों के अनुपालन में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि निजी प्रबंध तंत्र द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों को संचालित किये जाने हेतु मान्यता प्राप्त करने के लिए अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जायेगा। मान्यता हेतु आवेदन सम्बन्धित शैक्षिक सत्र में 01 अप्रैल से 31 दिसम्बर तक किया जायेगा। मान्यता हेतु मिशन प्रेरणा की वेबसाइट http://premnaup.in पर इण्टीग्रेटेड कराते हुए लाइव किया जा चुका है, जिसके अन्तर्गत  Online School Recognition पर क्लिक करके अथवा सीधे मिशन प्रेरणा के पोर्टल http://rajkosh.prernaup.in  पर जाकर निजी विद्यालयों की मान्यता हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। पोर्टल पर मान्यता से सम्बन्धित गाइडलाइन्स एवं यूजर मैनुअल भी उपलब्ध है। अशासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मान्यता सम्बन्धी कार्यवाही ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ही स्वीकार की जायेगी।

With Input : Soochna Vibhag

Posted By : Garima

संबंधित पोस्ट

रास्तों पर दीवार, बुल्डोजर का इंतजार

navsatta

रायबरेली में एबीवीपी के जागरूकता अभियान का समापन,अंतिम दिन नुक्कड़ नाटक के ज़रिए दिया संदेश

navsatta

ट्रांसफार्मर बना आग का गोला

navsatta

Leave a Comment