Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

कोरोना संक्रमण जांच के लिए आशा बहू को दिया गया ऑक्सीमीटर

 

राकेश कुमार

ऊंचाहार, नवसत्ता : कोरोना संक्रमण से गांव के लोगों की प्रारंभिक जांच के लिए गांव मतरौली के प्रधान की ओर से आशा बहूओं को इंफ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सीमीटर प्रदान किया गया। इससे आशा बहुओं को मदद मिलेगी। प्रधान कामना गुप्ता के प्रतिनिधि अजय कुमार गुप्ता ने पंचायत भवन में इन उपकरणों को सभी चार आशा बहूओं को सौंपा। जिससे उन्हें लोगों की प्रारंभिक जांच में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में चार आशा बहू पूनम, कमलेश, निशा सिंह व निर्मला कार्यरत हैं। सभी को एक-एक आक्सीमीटर व इंफ्रारेड थर्मामीटर प्रदान किया गया है। उन्होंने ग्रामवासियों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है। इस अवसर पर हरी शंकर यादव, राम केवल, सोहन यादव व पंचायत मित्र मनोज कुमार मौजूद रहे।

संबंधित पोस्ट

विभाकर शास्त्री व प्रदीप माथुर के प्रवास के दौरान कायस्थ समाज की बैठक आयोजित

navsatta

रायबरेली में कोरोना के 122 नये मरीज

navsatta

11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड का पालन करते हुए विशेष टीका उत्सव को बढ़-चढ़ कर मनाये स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से कराये अनुपालन: डीएम निगरानी कमेटियों को अधिक सक्रिय किया जाये: वैभव श्रीवास्तव

navsatta

Leave a Comment