Navsatta
देशस्वास्थ्य

देश में अब तक कोविड वैक्सीन के करीब 20 करोड़ डोज दिये गये

नयी दिल्ली,  नवसत्ता :  कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने से लेकर अब तक देश में करीब 20 करोड़ डोज दिये जा चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों की  मानें तो अभी तक 28,41,151 सत्रों में 19, करोड़ 85 लाख 38 हजार 999 वैक्सीन डोज लाभार्थियों को दिये गये हैं, जिनमें 97 लाख 79 हजार 304 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 67 लाख 18 हजार 723 को दूसरी खुराक दी गयी है। वहीं एक करोड़ 50 लाख 79 हजार 964 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की पहली और 83 लाख 55 हजार 982 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

आंकड़ों के मुताबिक 18-44 आयुवर्ग के एक करोड़ 19 लाख 11 हजार 759 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी है। वहीं 45-60 आयुवर्ग में छह करोड़ 15 लाख 48 हजार 484 लोगों को पहली और 99 लाख 15 हजार 278 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पांच करोड़ 69 लाख 15 हजार 863 लाभार्थियों को पहली और एक करोड़ 83 लाख 13 हजार 642 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है। में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक करीब 20 करोड़ डोज दिये जा चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 28,41,151 सत्रों में 19, करोड़ 85 लाख 38 हजार 999 वैक्सीन डोज लाभार्थियों को दिये गये हैं। इनमें 97 लाख 79 हजार 304 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 67 लाख 18 हजार 723 को दूसरी खुराक दी गयी है। वहीं एक करोड़ 50 लाख 79 हजार 964 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके की पहली और 83 लाख 55 हजार 982 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है

आंकड़ों के मुताबिक 18-44 आयुवर्ग के एक करोड़ 19 लाख 11 हजार 759 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गयी है। वहीं 45-60 आयुवर्ग में छह करोड़ 15 लाख 48 हजार 484 लोगों को पहली और 99 लाख 15 हजार 278 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।इसी प्रकार 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पांच करोड़ 69 लाख 15 हजार 863 लाभार्थियों को पहली और एक करोड़ 83 लाख 13 हजार 642 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है।

With Input : UNI

 

Posted by : Garima

संबंधित पोस्ट

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत हो चुका है रोइंग प्रतियोगिता का शानदार आयोजन

navsatta

किसानों को पोर्टल व पंजीकरण के नाम पर किया जा रहा गुमराह : शैलजा

navsatta

‘स्किन टू स्किन टच के बिना यौन उत्पीड़न नहीं,’ सुप्रीम कोर्ट ने बाम्बे हाईकोर्ट के आदेश को किया खारिज

navsatta

Leave a Comment