Navsatta
क्षेत्रीयराज्यस्वास्थ्य

कोविड हॉस्पिटल एल टू में ऑक्सीजन प्लांट से शुरू हुई सप्लाई, खत्म हुई आक्सीजन किल्लत

 

के सी पाठक

सुल्तानपुर,  नवसत्ता : सुल्तानपुर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में शुक्रवार को अमहट स्थित L2 ट्रामा सेंटर में सीधी ऑक्सीजन सप्लाई संबंधी प्लांट शुरू करवा दिया गया। ये ऑक्सीजन प्लांट 40 से 50 बेड के लिए पर्याप्त आक्सीजन की व्यवस्था कर सकता है।

ऑक्सीजन प्लांट कोयम्बटूर, तमिलनाडु से आया है और इसे यूपीडा द्वारा लगवाया गया है इस ऑक्सीजन प्लांट को लगवाने में लगभग कुल खर्चा 50 लाख का आया है जिसमें 37 लाख प्लांट और बाकी ऑक्सीजन की पाइप लाइन आदि में मुख्य व्यय था। सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने ऑक्सीजन प्लांट सुल्तानपुर पहुंचने में आ रही बाधा को दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी। इससे एल टू में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या खत्म हो गई है जिससे सुल्तानपुर की परेशान जनता को ऑक्सीजन की किल्लत से हो रही परेशानी से कुछ हद तक राहत मिल गई है

संबंधित पोस्ट

उपद्रवियों ने तोड़ी अंबेडकर की प्रतिमा, क्षेत्र में यह 5वीं घटना

navsatta

देशभर के अस्पतालों में लग रहे 1500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जल्द होंगे शुरू

navsatta

उपचार कराने में भरपूर आर्थिक मदद दे रही सरकार : मुख्यमंत्री

navsatta

Leave a Comment