Navsatta
देश

ताउते तूफानः नौसेना ने बॉम्बे हाई के पास से 177 लोगों को निकाला

नयी दिल्ली, नवसत्ता :  भारतीय नौसेना ने मंगलवार को कहा कि बॉम्बे हाई आयल फील्ड के पास से नौका पी305 से अब तक 177 लोगों को निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, “ नौसेना हेलिकॉप्टर द्वारा राहत एवं बचाव के तीन अभियान पूरा किये गये। आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता एमवी ऑफशोर एनर्जी और एमवी अहाल्या के साथ अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपना अभियान जारी रखा गया है।”
प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना ने आज सुबह राहत एवं बचाव कार्य को और तेज किया।
प्रवक्ता ने मुताबिक 17 मई रात 11 बजे तक बॉम्बे हाई आयल फील्ड से नौका पी 304 से 60 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। विकट समुद्री स्थिति होने के बावजूद 42 लोगों को आईएनएस कोच्चि तथा 18 लोगों को एनर्जी स्टार पोत द्वारा रात में अभियान चलाकर बाहर निकाल गया।
एक अन्य अभियान में आईएनएस कोलकाता ने वारा प्रभा पोत के जीवनरक्षक बेड़े से दो लोगों को सुरक्षित निकाला।

With Input : UNI
Posted by : Garima

संबंधित पोस्ट

जब पूरा का पूरा स्कूल ही चुरा ले गए चोर, गूगल मैप से भी गायब हुई इमारत

navsatta

आतंकवाद और सिंध नदी का जल प्रवाह साथ-साथ नहीं चल सकताः सीएम योगी

navsatta

सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने से किया इनकार

navsatta

Leave a Comment