Navsatta
खास खबरमनोरंजन

मैक्सिको की एंड्रिया मेज़ा बनी 69वीं मिस यूनिवर्स

हॉलीवुड (अमेरिका),नवसत्ता : मैक्सिको की एंड्रिया मेज़ा ने मिस यूनिवर्स का 69वां खिताब अपने नाम किया है।

मेज़ा ने रविवार की रात को मिस ब्राजील को शिकस्त देकर यह ताज जीता है। इस प्रतियोगिता में भारत की एडलाइन कैस्टेलिनो को तीसरी रनर-अप का खिताब मिला और मिस डोमिनिकन रिपब्लिक किम्बर्ली जिमेनेज चौथा रनर-अप रहीं। साथ ही सेकेंड रनर-अप मिस पेरू जेनिक मैकेटा बनीं।

गत विजेता जोजिबिनी तुंज़ी ने मेज़ा के सिर पर मिस यूनिवर्स का ताज सजाया। मेज़ा के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री है।


तुंज़ी एक जनसंपर्क पेशेवर हैं। दक्षिण अफ्रीकी की रहने वाली तुंज़ी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं और उनके पास यह ताज दिसंबर 2019 से था, क्योंकि पिछले साल महामारी के कारण इस प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया था।

इस समारोह की मेज़बानी ‘एक्सेस हॉलीवुड्स’ की मारियो लोपेज और अभिनेत्री, मॉडल तथा 2012 में मिस यूनिवर्स रह चुकी ओलिवियो कुल्पो ने की है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अमेरिका के फ्लोरिडा में हॉलीवुड के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एवं कैसिनो हॉलीवुड से किया गया।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रसारण 160 से ज्यादा क्षेत्रों एवं देशों में हुआ।

 

 

input:uni

posted by:ruchi mishra

संबंधित पोस्ट

रायबरेली में कोविड जांच को लेकर बवाल,किसान नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

navsatta

हंगामों के चलते लोकसभा सोमवार तक स्थगित, राज्यसभा में शाम 4:30 बजे से फिर चर्चा

navsatta

घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट व किसानों को फ्री बिजली देने का अखिलेश ने किया वादा

navsatta

Leave a Comment