Navsatta
राज्यस्वास्थ्य

देवरिया : कोविड रिपोर्ट – 17/05/2021

जनपद में आज पाए गए 242 कोविड संक्रमित

अब तक कुल 15574 मरीज उपचारित एवं हो चुके है स्वस्थ

वर्तमान में कुल जनपद में 2887 है एक्टिव केस

विपिन कुमार शर्मा

देवरिया, नवसत्ता : स्वास्थ्य विभाग से निर्गत कोविड रिपोर्ट अनुसार आज 242 कोविड संक्रमित जांच में पाये गये। जनपद में कुल 18627 पाजिटिव केस में से अब तक 15574 संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह से उपचारित एवं स्वस्थ हुये है। वर्तमान में 2887 एक्टिव केस हैं। अब तक 166 संक्रमितों की मृत्यु इस बीमारी से हुई है।
अब तक एन्टिजेन टेस्ट 285084 किये गये, जिसमें से 7795 पाजिटिव, ट्रूनाट जांच 2596 के सापेक्ष 163 पाजिटिव पाये गये है। आरटीपीसीआर की जांच 238386 लोगो की हुई, जिसमें 8387 पाजिटिव पाये गये है। इसके अलावे अन्य स्तर पर जांच में 2282 पाजिटिव पाये गये है। इस प्रकार अब कुल 528348 विभिन्न जांच किये गये है, जिसमें से कुल 18627 पाजिटिव केस मिले।
अब तक एन्टिजेन टेस्ट में 277279, ट्रूनाट की जांच में 2046, आरटीपीसीआर में 192197 सहित कुल 471532 व्यक्ति विभिन्न जांचो में निगेटिव पाये गये है। वर्तमान में 2439 संक्रमित होम आइसोलेशन में है, जिनके स्वास्थ्य आदि की सत्त पर्यवेक्षण निगरानी टीम द्वारा की जा रही है।

संबंधित पोस्ट

रोहतास में ट्रक की चपेट में आने से ठेला चालक की मौत, एक घायल

navsatta

आजमगढ़ और रामपुर सीट के लिए अभी प्रत्याशी तय नहीं

navsatta

West Bengal: जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, 20 लोगों की हालत गंभीर

navsatta

Leave a Comment