Navsatta
क्षेत्रीय

देश और क्षेत्र में हो रही तमाम मौतों के लिए सरकार की बदइन्तजामी जिम्मेदार: राम लाल अकेला

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : समाजवादी पार्टी के विधानसभा क्षेत्र बछरांवा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने महराजगंज तहसील के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया और बीते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने हुए ग्राम प्रधानों , बी डी सी सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर देश और दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी से सचेत रहने की अपील की,पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा कि खुद भी बचें और दूसरों को भी बचायें। रामलाल अकेला ने कहा कि मौजूदा सरकार की बदइंतजामी के कारण इतनी अधिक संख्या में मौतें हुई हैं और अभी भी मौतों का सिलसिला जारी है।अस्पतालों में दवाइयां नहीं हैं। लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई । इत्यादि ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं, जिनके कारण देश की जनता त्राहि त्राहि त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी को फिर से एकबार अपना बहुमत दिया है। और भाजपा को नकार दिया है। और यह निश्चित है आगमी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
जनता अब फिर अखिलेश यादव की ओर चल पड़ी है।

संबंधित पोस्ट

“क्या कहते हैं नव निर्वाचित प्रधान”

navsatta

जनपद में सेनेटाइजेशन का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण शत-प्रतिशत की ओर अग्रसर: ईओ

navsatta

कोरोना के चलते 127 बंदियों को अंतरिम जमानत पर किया गया रिहा

navsatta

Leave a Comment