Navsatta
खास खबरदेश

‘स्पूतनिक वी’ की दूसरी खेप भारत पहुंची

नयी दिल्ली, नवसत्ता : रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ की दूसरी खेप रविवार को भारत पहुंची।

भारत में रूस के राजदूत निकाेले कुदाशेव ने यह जानकारी दी। ‘स्पूतनिक वी’ की दूसरी खेप आज भारत के हैदराबाद पहुंची।

श्री कुदाशेव ने ट्वीट कर कहा, “स्पूतनिक वी’ की दूसरी खेप आज हैदराबाद पहुंच गई है। हम हम यह देखकर खुश हैं कि कोविड-19 के खिलाफ रूस-भारत की संयुक्त लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ रही है।”

रूसी राजदूत ने कहा कि ‘स्पूतनिक वी’ कोरोना के नये स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी है और वैक्सीन की दूसरा खेप समय पर भारत पहुंच गई है।

‘स्पूतनिक वी’ की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची थी। इसके बाद 14 मई को हैदराबाद में इस वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।

With Input : UNI

Posted by : Garima

संबंधित पोस्ट

उड़ान सेवा फिर से शुरू करने की तालिबान ने जताई इच्छा

navsatta

उ प्र कान्यकुब्ज वैश्य मोदनवाल महासभा की अर्धवार्षिक बैठक सम्पन्न

navsatta

100 करोड़ के बेहद करीब है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’

navsatta

Leave a Comment