Navsatta
क्षेत्रीय

थानाध्यक्ष शिवगढ़ ने क्षेत्र में भ्रमण कर, मुस्लिम समाज के लोगों से घरों में रहकर नमाज़ अदा करने की अपील

कोविड-19 गाइडलाइन का न करें उल्लंघन : एस ओ धीरेन्द्र यादव

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : विकास खण्ड शिवगढ़ में शासन के निर्देश पर कोविड-19 गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए शिवगढ़ थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने ईद के त्यौहार को लेकर थाना क्षेत्र के कई गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर घर पर ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की। विदित हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए थाना क्षेत्र के शिवगढ़, बैंती,कुम्हरावां,असहन जगतपुर सहित गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर सभी से अपील करते हुए कहा कि ईद के त्यौहार में ईदगाह अथवा मस्जिद में मौलवी को मिलाकर सिर्फ 5 लोग ही ईद की नमाज अदा करने जाएं, 5 से अधिक लोगों को मस्जिद अथवा ईदगाह में जाने की अनुमति नही है। पांचो लोगों को साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलकर अथवा हैंड सेनेटाइजिंग करके ही मस्जिद अथवा ईदगाह में प्रवेश करना है इस दौरान सभी को शारिरिक दूरी का अनुपालन करने के साथ ही मास्क का उपयोग करना है। ध्यान रहे जो लोग नमाज अदा करने जायें वे स्वस्थ्य हों,किसी भी प्रकार से संक्रमित न हों। इसके अलावां अन्य सभी लोगों को शारीरिक दूरी का अनुपालन हुए अपने घर में ही ईद की नमाज अदा करनी है। श्री यादव ने कहा कि घर पर ईद की नमाज अदा करने के साथ ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते वक्त शारीरिक दूरी का पूरी तरह से अनुपालन करना है। इस दौरान सभी को मास्क का उपयोग करना है। धीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि किसी भी हाल में कोविड-19 गाइडलालन का उल्लंघन नही करना है। कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग हम सबको लड़नी है। सबके सहयोग से निश्चित तौर पर एक दिन कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में हम सबकी जीत होगी ।

संबंधित पोस्ट

तीन दिवस तक मीडिया बंधुओं द्वारा कराया कोविड टीकाकरण

navsatta

मिर्ज़ापुर पुलिस ऐक्शन में,15 हज़ार के इनामी बदमाशों को दबोचा

navsatta

एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

navsatta

Leave a Comment