Navsatta
खास खबरराज्य

उन्नाव में सी एच सी एवं पी एच सी प्रभारियो का सामूहिक इस्तीफ़ा

राय अभिषेक

11 सी.एच.सी एवं 5 पी.एच.सी प्रभारियो ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा

उन्नाव, नवसत्ता: कोरोना काल में मरीजो की देखभाल करने वाले ईश्वर के स्वरुप चिकित्सक ही यदि अपने कर्तव्य से हट गए तो इससे बड़ी विडम्बना और कुछ हो नहीं सकती| उन्नाव जिले में आज सी.एच.सी एवं पी.एच.सी प्रभारियो ने डिप्टी सीएमओ डॉ तन्मय कक्कड़ से मिलकर सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा सौप दिया जिसकी वजह ये बताई जा रही है स्वास्थ्य विभाग के अफसर गलत ढंग से व्यवहार करते है और प्रभारियो पर बेवजह काम करने का दबाव बनाया जाता है इसके साथ ही 2 प्रभारियो को उनके पद से बिना किसी दोष के हटा दिया गया है| इस्तीफ़ा देने चिकित्सको ने ये भी बताया कि इस कोरोना काल में उन्हें किसी भी प्रकार के संसाधन नहीं मिल रहे है जिससे उन्ही का जीवन जोखिम में है|

इस सन्दर्भ में नवसत्ता ने उन्नाव के सीएमओ से बात की तो उन्होंने बताया कि दिन भर मै मंत्री जी के साथ दौरे पर था और वापस आने पर मुझे इस बात का संज्ञान हुआ है| सी.एच.सी एवं पी.एच.सी प्रभारियो ने डिप्टी सीएमओ को इस्तीफ़ा दिया है पर हम उन सभी चिकित्सको के साथ में संपर्क में है और कल सभी को बुला कर बात करके उनकी समस्या का हल निकाल लेंगे| उनकी समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय से लगातार बात चल रही है|

संबंधित पोस्ट

बागी रुख अख्तियार किए वरुण गांधी का सवाल, चुनावी रैली कर कोरोना कंट्रोल का ये कैसा प्रतिबंध

navsatta

अयोध्या में यातायात हो सुगम, सुरक्षित हो सफर : सीएम योगी

navsatta

सरकारी मंडियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर वरुण गांधी सख्त, कहा-साक्ष्य मिलते ही जाऊंगा कोर्ट

navsatta

Leave a Comment