Navsatta
राज्य

कादीपुर में लग गया आक्सीजन प्लांट

के0 सी0 पाठक

प्रदेश का चौथा मण्डल का पहला आक्सीजन प्लांट कादीपुर में आज से शुरू

सुलतानपुर, नवसत्ता : कादीपुर विधायक राजेश गौतम कोरोना संक्रमण काल में आक्सीजन की कमी को देखते हुए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में तत्काल आक्सीजन प्लांट की स्थापना का प्रयास आखिर में आज सार्थक हो गया।

मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को संबोधित पत्र में कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कहा था कि आक्सीजन आपूर्ति हेतु आक्सीजन प्लांट लगाया जाना सुनिश्चित करें।गत एक सप्ताह पूर्व से आपूर्तिकर्ता दिन-रात एक कर श्रमिकों द्वारा 45एलपीएम छमता वाला माडल नम्बर एम ओएसएस 450 जिसकी कीमत 24 लाख पचपन हजार रुपए है।यह प्लांट घोड़ू इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर के परिसर में स्थापित किया गया। विधायक राजेश गौतम ने कहा है कि आम जनता की जरुरतों को ध्यान में प्राथमिकता पर रखते हुए 45एलपीएम छमता वाला आक्सीजन प्लांट आज से काम करना प्रारंभ कर दिया है। विधायक राजेश गौतम ने बताया कि यह प्लांट प्रदेश का चौथा और मण्डल का पहला आक्सीजन प्लांट है।

संबंधित पोस्ट

वन एवं पर्यावरण मंत्री ने की जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

navsatta

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से की मुलाकात

navsatta

फर्रुखाबाद जिला जेल में बंदी की मौत,आक्रोशित कैदियों ने जेलर पर किया हमला,30 पुलिसकर्मी घायल

navsatta

Leave a Comment