Navsatta
राज्य

सांसद की पहल पर जिलाधिकारी ने प्राइवेट एम्बुलेन्स की संशोधित दरें की जारी

के0 सी0 पाठक

सुलतानपुर, नवसत्ता : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को 9 मई को जिले में एम्बुलेन्स दर अधिक होने की बात संज्ञान में लाई गयी थी।इस संदर्भ में सांसद श्रीमती गांधी ने उसी दिन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से दूरभाष पर वार्ता कर जनहित में एम्बुलेन्स रेट को संशोधित करने के लिए कहा था।दूरभाष पर वार्ता के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने सांसद को आश्वस्त किया था कि 1-2 दिन में एम्बुलेन्स रेट की संशोधित दर जारी कर दी जायेंगी ।इसी क्रम में आज डीएम रवीश गुप्ता ने एम्बुलेन्स रेट की संशोधित दर जारी की है।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर सुलतानपुर फाउण्डेशन के पदाधिकारी नितिन मिश्रा ने 9 मई रविवार को सांसद मेनका संजय गांधी को मेल भेजकर अवगत कराया था कि जिला प्रशासन ने एम्बुलेन्स की जो दरें जारी की है वह बहुत ज्यादा है।नितिन मिश्रा ने सांसद को यह भी अवगत कराया था क सुलतानपुर से मरीज को लखनऊ ले जाने के लिए बिना आक्सीजन वाले प्राइवेट एम्बुलेन्स 14000 -15000 और आक्सीजन एवं वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेन्स 28000 – 30000 मनमाना रेट ले रहे है।सांसद मेनका संजय गांधी ने नितिन मिश्रा के मेल को संज्ञान में लेते हुए 9 मई रविवार को ही डीएम रविश गुप्ता से दूरभाष पर वार्ता कर जनहित में एम्बुलेन्स रेट को संशोधित करने के लिए कहा था।जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त किया था कि 1-2 दिन में एम्बुलेन्स की संबोधित दर जारी कर दी जायेंगी।इसी संदर्भ में डीएम रविश गुप्ता ने सांसद से फीडबैक मिलने के बाद मंगलवार 11 मई को संशोधित दरे जारी कर दी है। अब एम्बुलेन्स की संशोधित दर साधारण बिना आक्सीजन युक्त एम्बुलेन्स के लिए ₹300 अधिकतम 10 किमी.तत्पश्चात ₹50 प्रति अतिरिक्त किमी. , आक्सीजन युक्त की दर ₹ 500 अधिकतम 10 किमी. तत्पश्चात ₹50 प्रति अतिरिक्त किमी.तथा वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेन्स ₹1000 अधिकतम 10 किमी. तत्पश्चात ₹100 प्रति अतिरिक्त किमी. तय की है।सांसद मेनका संजय गांधी की पहल का घर फाउण्डेशन के नितिन मिश्रा,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा , सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमा सहित जिलेवासियों ने सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया है।

संबंधित पोस्ट

यूपी में एक दर्जन जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला

navsatta

सरकारी विभागों में जल्द शुरू होगी भर्ती की प्रक्रिया, योगी सरकार ने मांगा रिक्त पदों का ब्यौरा

navsatta

यूपी में बड़ी संख्या में पीसीएस अफसरों के तबादले

navsatta

Leave a Comment