Navsatta
क्षेत्रीय

मवेशियों को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट कई घायल, 2 जिला अस्पताल रेफर

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : विकास खण्ड शिवगढ़ थाना क्षेत्र के लक्षिमनपुर मजरे असहन जगतपुर में मवेशियों को लेकर शुरू हुई कहासुनी होने लगी उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग जख्मी हो गए। शिकायत पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची डायल 112 द्वारा जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात एक पक्ष के दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मवेशियों को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में मारपीट हुई थी दोनों पक्षों से चार-चार लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है। एक पक्ष से दो लोगों को शिवगढ़ सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। दूसरे पक्ष के नामजद लोगों को हिरासत में लेकर तहकीकात की जा रही हैं।

संबंधित पोस्ट

JAL JEEVAN MISSION GHOTALA : लोकायुक्त जांच शुरू, नोटिस

navsatta

ग्राम वासियों को सरकार की उपलब्धियों की दी गई जानकारी

navsatta

युवक ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या, मंगलवार को हुआ था गृहप्रवेश

navsatta

Leave a Comment