Navsatta
क्षेत्रीयस्वास्थ्य

दो दिन में आशा कार्यकर्ताओं ने 92,723 घरों का किया सर्वे, 161 लोगों में मिले कोरोना के लक्षण,

सबकी करायी जायेगी जांच

आठ मई तक घर-घर चलेगा जागरूकता अभियान

रायबरेली, नवसत्ता :
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए चार मई से अभियान चलाया जा रहा है | दो दिनों में आशा कार्यकर्ताओं ने 92,723 घरों का सर्वेक्षण किया | इसमें से 161 लोग कोरोना के लक्षण वाले मिले हैं | यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेन्द्र सिंह ने दी |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया – ग्रामीण इलाकों में लोगों को कोरोना के नए एवं पुराने लक्षणों के बारे में जागरूक करने , कोरोना के संभावित मरीजों की पहचान करने, रोगों से बचाव , उपलब्ध जांच एवं उपचार सुविधाओं के बारे में बताने के उद्देश्य से चार मई से आठ मई तक अभियान चलाया जा रहा है | अभियान में कुल 2,568 आशा कार्यकर्ता लगी हुई हैं | इन आशा कार्यकर्ताओं ने दो दिनों में कुल 92,723 घरों का सर्वे किया है, जिसमें कोविड के लक्षण वाले 161 मरीज मिले | बुखार से पीड़ित 126, सर्दी जुकाम और खांसी से 34, बुखार के साथ दस्त के 4 , बुखार के साथ स्वाद व् गंध का पता न चलने वाला एक मरीज मिला | इसके साथ ही कोविड का पहला टीका लगवाने वाले 2543 और दूसरा टीका लगवाने वाले 664 लोग मिले |


जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी डी.एस.अस्थाना ने बताया- इस अभियान के तहत दो दिनों में 50 लोगों को मेडिकल किट मुहैया कराई गयी है |

संबंधित पोस्ट

सिम्हैंस अस्पताल में शुरू हुआ 10 बेड का कोविड केयर सेंटर

navsatta

18 सौ से ज्यादा शत्रु संपत्तियों से हटेगा अवैध कब्जा

navsatta

सीएचसी तिलोई के प्रसव केंद्र पर हो रही अवैध वसूली

navsatta

Leave a Comment