Navsatta
क्षेत्रीय

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, 2 घायल

अमित श्रीवास्तव

रायबरेली, नवसत्ता : विकास खण्ड के शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरसन का पुरवा मजरे बेड़ारु गांव के पास स्थित शिवगढ़ रजबहा के पुल के पास खाली ट्रैक्टर ट्राली नहर में पलट गई जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। गौरतलब हो कि वर्तमान समय में शिवगढ़ रजबहा के कई पुल और पुलियों का मरम्मत एवं निर्माण कार्य चल रहा है। जिनकी निर्माण सामग्री के लिए छतौनी गांव में स्टोर रूम बनाया गया है। मंगलवार की शाम करीब 7 बजे ट्रैक्टर ट्राली सामान छोड़कर छतौनी के लिए वापस जा रही थी तभी शिवगढ़ रजबहा के शेरसन का पुरवा पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसकी चपेट में आकर टैक्टर सवार श्रमिक लवकुश पुत्र राम मनोहर निवासी पटवन खेड़ा मजरे समेसी थाना-नगराम, जनपद लखनऊ की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर सवार मृतक के 2 साथी मामूली रुप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। शिवगढ़ पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

शिववगढ़ रजबहा की पटरी पर रैम्प न बने होने के कारण आए दिन होते रहते हैं हादसे

ग्रामीणों का कहना है कि शिवगढ़ रजबहा पर बनी रोड ऊंची है और नहर की पटरी के किनारे बनाया जाने वाला रैम्प गायब हो गया है जिसके चलते आए दिन साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार व बड़े वाहन अनियंत्रित होकर नहर में चले जाते हैं जिससे लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष इसी जगह पर भैरमपुर मजरे बैंती गांव का रहने वाला एक बाइक सवार युवक नहर में गिरकर असमय काल के गाल में समा गया था, कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की कार नहर में चली गई थी। यदि नहर की पटरी पर रैंप बना होता तो ट्रैक्टर ट्राली नहर में ना पलटती।

संबंधित पोस्ट

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण सप्ताह की शुरुआत की

navsatta

जंगली जानवर से टकराई टाटा सफारी, सात लोग घायल

navsatta

72 घंटे पहले उम्मीदवार व निर्वाचन/मतगणना अभिकताओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही मतगणना स्थल में होगा प्रवेश : वैभव श्रीवास्तव

navsatta

Leave a Comment